Sticky keys in windows 10

Hello Friend's आज की इस पोस्ट में आपको विंडोज 10 की एक बोहुत महत्वपूर्ण key {Sticky Key} के बारे में जानकारी दूंगा दोस्तों ये बोहुत ही उपयोगी key है जिसका प्रयोग आप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में कर सकते है. यह ट्रिक (Handicap by Hand) हाथ से विकलांग कंप्यूटर यूजर के लिए ज्यादा उपयोगी होने वाली है 


इस key के द्वारा आप एक हाथ से कंप्यूटर के कीबोर्ड पर वर्क कर सकते है. जब आपको कीबोर्ड में एक समय में 2 या 2 से ज्यादा key प्रेस करनी हो तब यह ट्रिक आपके लिए बोहुत उपयोगी साबित होगी |


जब आप Sticky Key ऑन रखते है तब आप कीबोर्ड को एक हाथ से उपयोग कर सकते है इसके द्वारा कॉपी,कट,पेस्ट/ टास्क बार आदि कार्य आसान हो जाते है. इसमें shift +, Ctrl+, win+, Alt+ आदि एक समय में एक key प्रेस कर के कार्य कर सकते है जिसमे आपको एक समय में एक से ज्यादा key प्रेस करने की जरूरत नही पड़ती है


Sticky Key कैसे ऑन करे:-   

Sticky Key को ऑन करने के लिए आपको अपने कीबोर्ड से 5 बार Shift बटन को प्रेस करना होगा,

key को 5बार प्रेस करने पर बीप साउंड के साथ एक पॉपअप डिस्प्ले होगा जिसमे Do You Want to turn on Sticky Key.? लिखा होगा इसे yes करना है 

  


yes करने पर आपके कंप्यूटर में Sticky Key ऑन हो जायगी अब आप किसी भी कंटेंट को कॉपी करने के लिए अक बार ctrl key प्रेस करे फिर कॉपी key इसमें आपको key के कॉम्बिनेशन की जरूरत नही पड़गी 

unlimited facebook earning methods [फेसबुक से अर्निंग के तरीके]

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके 


हेलो दोस्तों, आज में आपको बहुत ही महत्वपूर्ण ट्रिक बताने वाला हु, दोस्तों इस ट्रिक से आप फेसबुक के द्वारा अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है इसके द्वारा आप सोशल वेबसाइट फेसबुक पर अपने दोस्तों से चैट करते करते पैसे भी कमा सकते है जो बहुत ही आसान है दोस्तों आजकल हम सब फेसबुक का उपयोग टाइमपास तथा अपने फ्रेंड्स से बात करने,कमेंट,लाइक,शेयर आदि के लिए उपयोग करते है परन्तु  इस ट्रिक के द्वारा हम  चैट,कमेंट,लाइक,शेयर,फॉलो के साथ साथ बहुत सारे रूपए भी कमा सकते है
फेसबुक से कमाई करने के लिए ज्यादा नॉलेज की जरुरत नहीं होती है इससे कोई भी एअर्निंग कर सकते है सिर्फ आपको फेसबुक का ज्ञान होना चाहिए फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाते है फेसबुक पर पेज बनाना आदि |

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए-  आज के समय में लगभग " फेसबुक के एक अरब से अधिक उपयोगकर्ता हैं। फेसबुक की वजह से, कही लोग  भारी मात्रा में पैसा कमा रहे हैं। अधिकांश उपयोगकर्ताओं के पास बहुत फेमस फेसबुक पेज होते हैं और बहुत मात्रा में लोगो से जुड़े हुए है परन्तु उन्हें यह पता नहीं होता की फेसबुक पेज से एअर्निंग कैसे करे उनके साथ पैसा कैसे बनाया जाए। फेसबुक पेज से पैसा बनाना बहुत आसान और बहुत अच्छा तरीका है। आज में फेसबुक से एअर्निंग के कही तरीके बताऊंगा |
गाने सुनके पैसा कमाईये हर घंटे 5000-- Rupees

Advertisement -दोस्तों आप फेसबुक पेज में गूगल के विज्ञापन Ad भी इनेबल कर सकते है इसके लिए आपके पेज का पॉपुलर तथा ट्रैफिक ज्यादा होना जरुरी है यदि आपका पेज पॉपुलर है तो आप फेसबुक पेज में गूगल एडसेंसे के लिए अप्लाई कर सकते है और एडसेंसे द्वारा अच्छी कमाई कर सकते है
ज्यादा जानकारी के लिए गूगल  पर सर्च करे |

Sell Affiliate Products- दोस्तों आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा अच्छी एअर्निंग कर सकते है आपको ई-कॉमर्स साइट्स के एफिलिएट प्रोग्राम में साइनअप करना होगा इसके बाद उस वेबसाइट के प्रोडक्ट्स आप अपनी वेबसाइट या अपने फेसबुक पेज पर प्रमोट कर सकते है इसमें दोस्तों जितने कस्टमर आपकी लिंक द्वारा प्रोडक्ट खरीदते है आपको ई-कॉमर्स वेब द्वारा कुछ परसेंट अमाउंट दिया जाता है आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट का परमोशन आपके पेज,ग्रुप में करना होता है  यह एअर्निंग का बहुत अच्छा तरीका है इससे आप बहुत काम समय में अच्छी इनकम कर सकते है


Promote other Websites- दोस्तों इंटरनेट पर बहुत सी नई वेबसाइट होती है तथा कुछ कम पॉपुलर वेबसाइट भी होती है जिनके बारे में लोगो को पता नहीं होता है  आप अपने फेसबुक पेज या ग्रुप में ऐसी वेबसाइट या एप्प का प्रचार-प्रसार कर सकते है इसके द्वारा आपको पर क्लिक पर कुछ एअर्निंग फिक्स होती है आपके  पेज से उस साइट पर जितने क्लिक होंगे आपको उतने पैसे मिलते है

शार्ट लिंक शेयर करके- दोस्तों लिंक शॉर्टनर एअर्निंग का सबसे अच्छा तरीका है इसमें आपको किसी भी लिंक को शार्ट करके फेसबुक के ग्रुप में पोस्ट करनी होती है इसके बाद आपकी अनलिमिटेड कमाई स्टार्ट हो जाती है, आपके द्वारा शार्ट किये गए उस लिंक पर जितने भी क्लिक्स होंगे हर क्लिक के आपको रूपए मिलेंगे शार्ट लिंक की ज्यादा जानकारी क्लिक करे  दोस्तों अगर आपके फेसबुक पेज या ग्रुप में एक लाख से अधिक फॉलोवर्स,Likers है तो आपके तो मजे है..........








Government Data Entry Work Karke Kamaye RS10,000 Per Month

Online Government  Data Entry Work Karke Kamaye RS10,000 Per Month

हेलो फ्रेंड्स मेरा नाम कुलदीप है आज में आपको एक डाटा एंट्री साईट के बारे में बताऊंगा जो Indian Goverment की साईट है दोस्तों ये वेब साईट भारत को डिजिटल बनाने का काम करती है दोस्तों इसका मैंन कार्य डाटा को डिजिटल करना है जो अब तक पेपर कागज आदि के द्वारा होता आया है इस साईट के द्वारा सभी  दस्तावेज को हार्ड कॉपी से सॉफ्ट कॉपी में परिवर्तन करने का कार्य  Goverment द्वारा दिया जाता है जिसमे आपको टाइपिंग करके टास्क को पूरा करना होता है और Goverment आपको इसके पैसे देती है



डिजिटाइज़ इंडिया साइट के कार्य - दोस्तो इस साइट पर आपको डाटा एंट्री का कार्य करना है अगर आपकी टाइपिंग स्पीड तेज है तो आप बहुत मनी earn कर सकते है, इंडिया को डिजिटल करने के लिए वेबसाइट को बनाया गया है  इसमें आपको अलग अलग प्रकार के कंटेंट लिखने का कार्य दिया जाता है मतलब आपको कुछ शब्द दिए जाते है जिन्हे आपको लिखकर सबमिट करना पड़ता है आपको इसमें कोई पेज या पैराग्राफ नहीं लिखना है सिर्फ कुछ शब्द ही लिखने पड़ते है हर बार शब्द लिखने पर आपको 20 पैसा मिलते है अगर आप एक दिन में 1000 शब्द भी टाइप करते है तो आपकी एक दिन की कमाई 200 के लगभग होगी जो घर बैठे कंप्यूटर के द्वारा आसानी से की जा सकती है और आप आसानी से महीने में 10000 तक कमा सकते है |


डिजिटाइज़ वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स- 

  • इसके लिए आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर तथा इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है,
  • आधार कार्ड होना अनिवार्य है ,
  • पर्सनल मोबाइल नंबर जिस से आधार कार्ड लिंक होना जरुरी है,
  • अपने बैंक की डिटेल-अकाउंट नंबर, IFSC CODE,
  • एक ईमेल अकाउंट, 
  • जिस व्यक्ति का आधार कार्ड यूज़ में लिया है बैंक अकाउंट नाम भी वोही होना चाहिए | 
  • रजिस्ट्रेशन लिंक 

डिजिटाइज़ वेबसाइट पर कार्य कैसे करे-  दोस्तों सबसे पहले आपको साइट कर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसे आप रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके करे,
अब माय वर्कस्पेस बटन पर क्लिक करे आपको टास्क मिल जायेगा इसको निचे बॉक्स में टाइप कर के सबमिट बटन पर क्लिक करना है सिर्फ इमेज में देखे 


डिजिटाइज़ साइट से पैसे कैसे निकाले- पैसे निकालने के लिए दोस्तों आपके डिजिटाइज़ वॉलेट में 2500 रुपये होना जरुरी है आप 2500 से काम अमाउंट को नहीं निकाल सकते है

डिजिटाइज़ इंडिया साइट डिस्क्रिप्शन-


iMars™ Mini Camera SQ11 HD Camcorder HD Night Vision 1080P Sports Mini DV Video Recorder


iMars™ Mini Camera SQ11 HD Camcorder HD Night Vision 1080P Sports Mini DV Video Recorder

हेलो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम एक ऐसे कैमरे के बारे में बात करेंगे जो कैमरा कम और पासा(क्यूब) ज्यादा लगता है ,दोस्तों ये छोटा कैमरा आपके  लिए बहुत काम का हो सकता है आप इसे आसानी से कही भी छिपा कर कुछ भी रिकॉर्ड कर सकते है इस कैमरे की साइज छोटी और रिकॉर्डिंग कैपेसिटी बहुत ज्यादा होने के कारण यह बहुत उपयोगी सिद हुआ है,
इस  कैमरे को आप अपनी साइकिल, बाइक ,कार ,शर्ट,कंप्यूटर,ऑफिस,घर , मीटिंग रूम कही भी आसानी से छुपा कर रख सकते है और सब कुछ रेकार्ड कर सकते है दोस्तों ये गैजेट लड़कियों की सेफ्टी लिए भी बहुत उपयोगी है

फीचर्स:-

SQ11 mini 1080P Full HD Car DVR Camera Recorder,
हाई डेफिनेशन फुल HD1080P,
कॉम्पैक्ट डिज़ाइन,पोर्टेबल हैंडहेल्ड ,
सपोर्ट टीवी आउट , टीवी मॉनिटर वीडियो कनेक्शन,
सपोर्ट 32 GB TF कार्ड, मैक्सिमम (Memorycard not include),

Specification:-

गवर्नमेंट ऑनलाइन डाटा इंट्री वर्क करके 10000 हर महीने कमाईऐ  


Video format 1920 x 1080P, 1280 x 720P
Image resolution 12MP (4032 x 3024)
Image proportion   4 : 3
Battery capacity 200mAh
Working time About 100 minutes at 1080P 30fps
Charging time About 2 - 3 hours
Charging voltage DC 5V
Interface type Mini 8 pin USB
Cable length 80cm

Package Included:
1 X Mini Car DVR Camera
1 X USB / TV Out 2-in-1 Cable
1 X Bracket
1 X Clip
1 X User Manual 

इस कैमरे को मॉनिटर करना बहुत आसान है दोस्तों इसमें आपको एक led लाइट और दो बटन मिलते है एक बटन पावर का है जिस से डिवाइस को ऑन /ऑफ किया जाता है और एक बटन मोड का होता है जो आपको 720 P में वीडियो रेकार्डिंग या 1080 P में वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए होता है एक बार पावर बटन दबाने पर इसमें ब्लू led लाइट चलेगी इसका मतलब यह 720 P में रिकॉर्ड कर रहा है फिर मोड का बटन दबाने पर ब्लू और रेड लाइट चलेगी इसका मतलब है वह डिवाइस 1080 P में रेकार्ड करेगा, एक बार रेकार्डिंग स्टार्ट हो जाने पर दोनों लाइट बंद हो जायेगी |   


तो यह थी इस कैमरे की विशेषताये इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर इसकी वीडियो देख सकते है और इसकी कार्य प्रणाली व सुझाव के लिए इसके रिव्यु देख सकते है दोस्तों इस कैमरे की प्राइज 850 रुपए है, इसे आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते है 




Facebook Account Delete (online account delete Kaise Kare)

ऑनलाइन अकाउंट डिलीट {facebook,google account delete}
दोस्तों आज के इस पोस्ट में मे आपको बताऊंगा कैसे हम अपना कोई भी ऑनलाइन अकाउंट डायरेक्ट डिलीट कर सकते है जी हां दोस्तों वैसे किसी अकाउंट को परमानेंट डिलीट करना बहुत मुश्किल होता है अकाउंट डिलीट लिंक मिलना या अकाउंट के परमानेंट डिलीट होने के बहुत कम चांस होते  है
आजकी इस पोस्ट में मे आपको ऐसी साइट के बारे में बताऊंगा जहा से आप किसी भी ऑनलाइन अकाउंट को डायरेक्ट डिलीट कर सकते है

                                                       Accountkiller.com

दोस्तों इस साइट से आप किसी भी अकाउंट को डिलीट या डिसेबल कर सकते है

    1.  www.accountkiller.com साइट पर जाये या लिंक पर क्लिक करे www.accountkiller.com
    2.  जिस अकाउंट को डिसेबल करना है या डिलीट करना है उसपर क्लिक करे (EX-   Facebook,Google,Yahoo)
    3. Direct removal लिंक पर क्लिक करे 
    4. अपना अकाउंट लॉगिन करे जिसको डिलीट करना है 
    5. delete my account button पर क्लिक करे 

     इस साइट से skype,whasapp,google,twitter,msn/messenger/yahoo,सभी अकाउंट आसानी से डिलीट           किये जा सकते है


google par account kaise banaye (गूगल पर अकाउंट कैसे बनाये )

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे गूगल पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है
दोस्तों गूगल अकाउंट बहुत उपयोगी है हर व्यक्ति का एक गूगल अकाउंट होना जरुरी है जिस प्रकार हर व्यक्ति का एक मोबाइल नंबर होता है जो कही जगह यूज़ में लिया जाता है वैसे ही जीमेल आईडी भी बहुत उपयोग में ली जाती है सभी ऑनलाइन फॉर्म में E-Mail ID का उपयोग होता है  इसे बनाना बहुत आसान है 2 मिनट में हर कोई अपना गूगल अकाउंट बना सकता है

गूगल अकाउंट के उपयोग:- ईमेल में,ब्लॉगर में ,एडसेंसे में,यूट्यूब में,फेसबुक अकाउंट बनाने में,स्मार्टफोन प्लेस्टोरे अकाउंट बनाने में, सभी ऑनलाइन फॉर्म में E-Mail ID का उपयोग होता है

गूगल अकाउंट/ ईमेल अकाउंट कैसे बनाये:- गूगल अकाउंट बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

इस फॉर्म को पूरा भरे:-
Choose Your Username ऑप्शन में आपको अपना ईमेल id चूस करना है जैसे:- hindiearningtricks अगर यह अवेलेबल नहीं हो तो hindiearningtricks121 आदि टाइप करके देखे,
Mobile Phone ऑप्शन में अपना मोबाइल नम्बर डालना है 
Current Email Address में यदि आपका दूसरा कोई ईमेल अकाउंट है तो उसे डाले नहीं तो खाली रहने दे.
सब सही भरने के बाद Next Step पर क्लिक करे

आपके फ़ोन पर 6 अंको का कोड आयेगा उसे यहाँ टाइप करे 
अब Verify पर क्लिक करे 
आपका अकाउंट बन जायेगा |
दोस्तों आपका ईमेल एड्रेस जो आपने Choose Your Username में डाला था वह होगा |
उसे आप गूगल id या ईमेल id भी बोल सकते है 






Online typing job websites to earning

हेलो फ्रेंड्स मेरा नाम हितेश है आज में इस पोस्ट में आपको बतऊँगा ऑनलाइन टाइपिंग कर के पैसे कैसे कमाये दोस्तों आजकल इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट है जो ऑनलाइन वर्क प्रदान करती है इन्टरनेट पर सही जॉब वेबसाइट ढूंढना आसान काम नहीं है। और सभी साईट आपको आपके काम के पैसे दे ये नहीं हो सकता,इंटरनेट पर बहुत सी फेक वेबसाइट भी है, इस पोस्ट को लिखने से पहले मेंने बहुत सी टाइपिंग वेबसाइट पर रिसर्च की जो सच में आपको आपके काम के पैसे देगी अगर कोई पोस्ट गलत हो तो आप हमें बता सकते है

यहाँ कुछ websites है जो आपको घर बैठे ऑनलाइन टाइपिंग जॉब प्रदान करती है

1.MEGATYPERS- (MegaTypers.comइस website पर स्कैन किए गए कागजात को डिजिटल डेटा में परिवर्तित करके कई ग्राहकों की डिजिटलीकरण आवश्यकताओं को पूरा करने का काम किया जाता है इस website के द्वारा आपको स्कैन किये गये पेज को टाइप करके कंप्यूटर में फीड करने का काम मिलता है आप इस website से अच्छी कमाई कर सकते है
आप इस website से कितना कमा सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना काम कर सकते हैं। मेरे कई दोस्त इस website के माध्यम से प्रति माह 200 डॉलर से अधिक कमाते हैं। इस साईट में आपको डेबिट कार्ड, बैंक चेक, पेपैल, वेबमनी, लिबर्टी रिजर्व और वेस्टर्न यूनियन के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। न्यूनतम नकद आउट केवल $ 3.00 है

2.Quicktate-(Quicktate..com)एक बेस्ट ऑनलाइन टाइपिंग जॉब है, इसका कार्य वॉइसमेल संदेशों, मेमो, पत्र, कानूनी फाइलें, मेडिकल फाइलों, फोन कॉल की रिकॉर्डिंग, कॉन्फ़्रेंस कॉल और अन्य ऑडियो फाइलों को ट्रांसक्रिप्शेट करना है। मूल रूप से एक टाइपिंग की स्थिति में यह आवश्यक है कि व्यक्ति वॉइसमेल को सुनें और इसे टाइप करें ,
सभी भाषा या विशेषता में दिलचस्पी रखने के लिए टाइपिंग क्विज़ लें (उदाहरण: अंग्रेजी, स्पैनिश, फ़्रेंच, मेडिकल, इत्यादि)। आपको ऑडियो फाइलों के विश्लेषण के लिए भी परीक्षण करने का मौका दिया जा सकता है।
ऑनलाइन टाइपिंग नौकरी के अतिरिक्त पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है इन वेबसाइट पर जाएं और अपना प्रयास करें और बहुत पैसा कमाएं |


एक स्मार्टफोन में एक साथ 5 व्हाट्सअप कैसे चलाये(5 Whatsapp Account In One Smartphone)

एक स्मार्टफोन में एक साथ 5 व्हाट्सअप कैसे चलाये(5 Whatsapp Account In One Smartphone)



हेलो फ्रेंड्स i Am Rajiv Singh हिंदी एअर्निंग ट्रिक्स की इस पोस्ट में आज आप जानेंगे एक एंड्राइड स्मार्टफोन में 5 व्हाट्सअप अकाउंट कैसे चला सकते है,जी हां फ्रेंड्स आप एक स्मार्टफोन में 1 से 5 अलग अलग नंबरो से 5 व्हाट्सअप अकाउंट बना सकते है, इसके लिए आपको 6 sim की आवश्यक्ता नही होगी बस {OTP} verify करना होगा ।
आजकल डबल सिम स्मार्टफोन,हाइब्रिड सिम सिस्टम और जिओ (JIO) सिम से एक व्यक्ति के पास दो या दो से ज्यादा सिम होती है जिस से हम confused हो जाते है किस सिम से व्हाट्सएप अकाउंट बनाये, यह ट्रिक उन यूजर के लिए बहुत उपयोगी है

अपने स्मार्टफोन पर 5 नम्बरो से whatsapp चलाने के लियि निचे दी गई स्टेप्स देखे-

 STEP-1 अपने मोबाइल पर पांच नंबरो से whatsapp  चलने के लिये सबसे पहले आप play store से Disa एप्प (Disa (Unified Messenger Hub)
search करे | नीचे वाले (फोटो) की तरह दिखने वाले app को install करना है, यह app लगभग 25 Mb का है |


IMPORTANT :-  यह application एक official है जो पुरी तरह से ओरिजनल है starting में यह app धीरे धीरे ओपेन होती है आप यह बिल्कुल ना सोचे कि आपका फोन hang हो गया है |

step 2 :-

Disa app को install करने के बाद इसे open करे , और नीचे image मे दिखाये अनुसार तीर के निशान पर क्लिक करके सबसे last पेज पर जाये |


अब यहाँ add service पर क्लिक करे |




step 3 :-
अब एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा ,यहाँ आपको कई app दिखेगे , इसमे आपको whatsapp पर क्लिक करना होगा,whatsapp पर क्लिक करते ही whatsapp का इक्स्टेन्शन (extension) डाऊनलोड होने लगेगा जो कुछ 5 सेकंड मे पुरा हो जायेगा | , Example देखे |


डाऊनलोड होने के बाद उस पेज के सबसे नीचे restart button पर क्लिक करे | Example देखे |


restart पर क्लिक करने के बाद आपको सर्च बटन के पास signal warning logo पर क्लिक करना होगा Logo देखे



अब एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा उस पेज के सबसे नीचे जाकर skip button पर क्लिक करे

step 4 :-
अब एक आपके सामने एक new  पेज ओपन होगा  वहा आपको अपना नाम और 5th मोबाइल नंबर डालने होंगे  3rd बॉक्स में कुछ भी चेंज नहीं करे उसे वैसा हे रहने दे और अब NEXT button पर क्लिक करे |

next screen पर OTP के लिये  via sms ऑप्शन पर click करे |

अब आपने जो मोबाइल नम्बर डाला था  उस नम्बर पर OTP verification code आयेगा उस कोड को  OTP box में डाले और  Submit button  पर क्लिक करे |

 अब आपको नई स्क्रीन शो होगी  वहा आपको + (plus) निशान पर क्लिक करना है|

अब आपको सभी contact नंबर दिखने लगेंगे , आप जिसको व्हाट्सएप्प मैसेज करना चाहते है उसके नाम पर tap करे फिर उपर enter के निशान पर क्लिक करे और उसे मेसेज लिखकर send करे |

अब आपके फोन पर पांच नम्बर से whatsapp चलेगा |

 I hope  यह ट्रिक आपको अच्छी लगी होगी, आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी परेशानी होती है तो आप मुझसे comment box से पुछ सकते है|

facebook video downloader (फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने का सिंपल तरीका )

Facebook Video Download Kaise Kare(फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने का सिंपल तरीका )

हेलो इस पोस्ट में में आपको फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करना बताउंगी  Facebook Video Download Kaise Kare ? Mobile Se Facebook Video Download Kaise Kare ? How To Download Facebook Video on Android Mobile ?  दोस्तों Facebook तो आप सभी use करते ही होंगे.हमने देखा है की  जब से फेसबुक ने Video Upload करने का feature निकाला हैं, तब से हर दिन कही Video Facebook पर Upload होते हैं. कुछ Facebook Video ऐसी होती हैं जो हमे काफी पसंद आती है,पर हम उन्हें सिर्फ शेयर लाइक और कमेंट कर सकते है. हम उन्हें डाउनलोड नहीं कर सकते इस ट्रिक में में आपको बताउंगी कैसे फेसबुक वीडियो डाउनलोड की जाती है एक एप्प के द्वारा App Download 

Facebook Video Download Kaise Kare ?

Facebook Video Download करना बहुत ही आसान है. अगर आपको Fb पर कोई विडियो Clip पसंद आती है तो आप उसे अपनी Device में save कर पाएंगे. इसके लिए आपको अपने Smartphone में एक Application install करनी पड़ेगी |

STEP 1. सबसे पहले Google Playstore से Video Downloader for Facebook Application install करे.
STEP 2. Open करने के बाद GO IT! पर क्लिक करे.

STEP 3. अब आपको BROWSE FACEBOOK पर क्लिक करना है और अपनी फेसबुक ID को Login करना है.

STEP 4. Facebook ID को Login करने के बाद, आप जिस भी Video को Download करना चाहते हो उस पर Click करे. आपके सामने 2 Option होंगे एक Watch का और दूसरा Download का, डाउनलोड पर क्लिक करके विडियो को अपनी डिवाइस में save कर सकते है. ऊपर Just Right Corner पर 3 छोटे-छोटे पॉइंट पर क्लिक करके Download Manager देख सकते है |

हमारी छोटी सी कोशिश से आपको समझ आया होगा की Facebook Video Download कैसे करे. अगर आपके सामने कोई भी Problem आती है तो आप Comments करके पूछ सकते है. हम आपकी समस्या का समाधान निकालेंगे. अगर आप हमारी help करना चाहते है तो इस Post को जरुर Share करे.

Video Downloader- Video Downloader 



10,000 रुपये से कम के लेटेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन

10,000 रुपये से कम के लेटेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन


स्मार्टफोन की दुनिया में लेटेस्ट स्मार्टफोन प्रोडक्ट की सबसे ज़्यादा बात होती है, क्योंकि नई खोज लेटेस्ट स्मार्टफोन में ही देखने को मिलती है। लेकिन जब स्मार्टफोन खरीदने की बारी आती है तो हम में से ज़्यादातर लोग 10,000 रुपये तक की कैटेगरी पर ज़्यादा भरोसा करते हैं। देखा जाए तो स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां इस प्राइज में लगातार कुछ नया पेश करती रहती हैं। कस्टमर कंफ्यूज रहते है की बेस्ट स्मार्टफोन कोनसा रहेगा, हमने इस पोस्ट में 10,000 रुपये की प्राइज  वाले बेहतरीन फोन के नए हैंडसेट शामिल किए हैं। अगर आप 10,000 रुपये खर्चकरके नया हैंडसेट खरीदना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं।
हमने सूची में उन्हीं हैंडसेट को शामिल किया है जिन्हें कस्टमर द्वारा हाई रिव्यू किया गया है।

यह है 10,000 रुपये के पांच बेहतरीन स्मार्टफोन के नाम-

1. कूलपैड नोट 3एस
2. 1. शाओमी रेडमी 4
3. 4. मोटो जी4
4.2. यू यूरेका ब्लैक
5. लेनोवो के6 पावर

1. कूलपैड नोट 3एस
कूलपैड नोट 3एस को 2016 की आखिर में लॉन्च किया गया था। यह भी हर डिपार्टमेंट में ठीक-ठाक परफॉर्मेंस देता है। अनोखे लुक और दिन की रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस इसके पक्ष में जाती है।

कमज़ोर बैटरी लाइफ और औसत परफॉर्मेंस के कारण यह टॉप पर जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाता। लेकिन अंतर इतना भी ज़्यादा नहीं है। अगर आपको डिज़ाइन और यूआई पसंद है तो यह 10,000 रुपये के प्राइस रेंज यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।

2. 1. शाओमी रेडमी 4
पिछले एक साल तक Xiaomi Redmi 3S Prime हमारी इस सूची का हिस्सा लगातार बनता रहा। लेकिन अब इसकी जगह शाओमी रेडमी 4 ने ले ली है। अगर आपका बजट 10,000 रुपये का है तो यह एक बेहतरीन विकल्प है।

हमारे रिव्यू में 3 जीबी/ 32 जीबी वेरिएंट वाले फोन को 10 में से 8 रेटिंग प्वाइंट मिले थे। नए फोन की बैटरी लाइफ बेहतरीन है। इसका स्लिक और कॉम्पेक्ट डिज़ाइन भी आपको खासा पसंद आएगा। कैमरा निराश करने वाला है, लेकिन यह समस्या 10,000 रुपये प्राइस रेंज वाले हर स्मार्टफोन के साथ है। अगर आप पैसा वसूल स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो Xiaomi Redmi 4 एक बेहतरीन विकल्प है।

3. 4. मोटो जी4
10,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध Moto G4 भी एक अच्छा स्मार्टफोन है। लेकिन कैमरे से निराशा होगी। वैसे, यह शिकायत इस प्राइस रेंज के लिए आम है। हालांकि, डिस्प्ले अच्छा है और परफॉर्मेंस ठीक-ठाक है। यह दिखने में भी बेहतरीन है।

बैटरी लाइफ और मोटोरोला का यूज़र इंटरफेस इसके पक्ष में जाता है। लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी खलेगी, क्योंकि इस प्राइस रेंज के ज़्यादातर फोन इस फ़ीचर के साथ आते हैं।

4.2. यू यूरेका ब्लैक
पिछला एक साल यू टेलीवेंचर्स ब्रांड के लिए गुमनामी भरा था। लेकिन कंपनी ने वापसी कर ली है। Yu Yureka Black इस प्राइस रेंज के लिए बेहतरीन विकल्प है। डिस्प्ले थोड़ा निराश करता है, लेकिन बाकी डिपार्टमेंट में यह अपनी कीमत को वाजिब ठहराता है। यह भी एक हरफनमौला हैंडसेट है।

Yu Yureka Black दिखने में अच्छा है और इसकी बैटरी लाइफ भी दमदार है। अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में हैं जो हर काम के लिए बना है तो 10,000 रुपये के प्राइस रेंज में यह एक बेहतरीन विकल्प है।

5. लेनोवो के6 पावर
यह पिछले पेश किए गए बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक है। पुराना होने के बावजूद Lenovo K6 Power की दावेदारी कमज़ोर नहीं हुई है। परफॉर्मेंस ठीक-ठाक है और बैटरी लाइफ को दमदार कहना होगा।

रिव्यू में इसके डिस्प्ले और कैमरे को भी अच्छी रेटिंग मिली थी। लेकिन वक्त बदल चुका है। इसके बावजूद लेनोवो के6 पावर एक बेहतरीन विकल्प है। ऐसा नहीं है कि लेनोवो का यह फोन इस सूची में शामिल किए गए बाकी फोन को पूरी तरह से मात दे देता है। लेकिन यह एक अच्छा विकल्प है और इसे हाल ही में एंड्रॉयड 7.0 नूगा का अपडेट भी मिला था। जबकि ज़्यादातर फोन अब भी एंड्रॉयड मार्शमैलो के साथ आते हैं। इसके अलावा इसे खरीदना भी बेहद ही आसान है।

अन्य विकल्प
इन फोन के अलावा कुछ हैंडसेट ऐसे भी हैं जिनके बारे में विचार किया जा सकता है। Micromax Canvas 6 Pro बुरा विकल्प नहीं है। रैम ज़्यादा है, लेकिन बैटरी लाइफ और कैमरा निराश करेगा। यह फोन गर्म भी होता है, इस वजह से यह हमारी सूची का हिस्सा नहीं बन पाया।

वैसे, 10,000 रुपये के प्राइस रेंज में दो फोन ऐसे भी हैं जिन्हें हमने रिव्यू नहीं किया है, लेकिन लॉन्च इवेंट के दौरान बिताए कुछ वक्त में हमें पसंद आए। हम बात कर रहे हैं Lyf F1s और Moto C Plus की। दोनों ही फोन के स्पेसिफिकेशन अच्छे हैं और मोटो सी प्लस की कीमत भी लुभाने वाली है।  Nokia 3 भी इस सूची का हिस्सा बनने में पूरी तरह से सक्षम है। लेकिन हम आपको इसका सुझाव नहीं दे रहे हैं, क्योंकि हमने इसे रिव्यू नहीं किया है।

Auto Like For Facebook images & Status फेसबुक फोटो और स्टेटस में ऑटो लाइक कैसे करे

फेसबुक फोटो और स्टेटस में ऑटो लाइक कैसे करे



आज हम जानेंगे फेसबुक में ऑटो Liker कैसे करे, यह बहुत आसान है इस ट्रिक के यूज़ से आप 1 मिनिट में अपने फोटो पर 50 से 100 लाइक्स कर सकते है इसे 15 मिनिट के अंतराल में अनलिमिटेड बार यूज़ कर सकते है ,इस ट्रिक से आप फेसबुक फोटो,स्टेटस दोनों पर लाइक कर सकते है,अगर आपको फेसबुक पर जल्दी पॉपुलर होना है तो आप इस ट्रिक का जरूर यूज़ करे
फेसबुक पर ऑटो लाइक करने के लिए सबसे पहले अपनी पोस्ट को public कर दे अगर आप अपनी पोस्ट को पब्लिक नहीं करेंगे तो  ये पोस्ट आपके काम नही आएंगी
तो सबसे पहले आप फेसबुक सेटिंग में जाकर parivcy में जाकर अपनी पोस्ट को public कर दे
सबसे पहले आपको एक एप्प डाउनलोड करना होगा इस एप्प के द्वारा ही हम पोस्ट पर ऑटो लाइक कर सकेंगे इस एप्प का नाम DJ Liker है इसे आप लिंक पर क्लिक कर के डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है

एप्प को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे- 

लॉगिन बटन पर क्लिक करे 
और Id Password Insert करे 
वहा पर आपको कुछ  अंक दिखाई देँगे उन अंक को  खाली बॉक्स में  टाइप करे और। सबमिट में क्लिक करदे,
यहां पर आपको  आपको  use auto liker पर क्लिक करना होगा 
अगर आपको Auto comment  करना है तो कॉमेंट में क्लिक करे। Auto Liker Me क्लिक करने के। बाद आपके
  सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होंगे तो आपको जिस फ़ोटो में लाइक बढ़ाना है उसमे लाइक सेलेक्ट करे
 जैसे 50 लाइक करना है तो 50 सेलेक्ट करे  और  सबमिट में क्लिक करदे  बस।अब। आपका काम हो गया  है

अब आप अपनी फेसबुक Id लोगिन करे और देख  सकते है की आपकी फ़ोटो में 50 लाइक हो गए है

TOP 5 BEST VIDEO EDITING ANDROID APPS(5बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्प )

TOP 5 BEST VIDEO EDITING ANDROID APPS



5बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्प 
अगर आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना चाहते है, या आप यूटूबर है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत काम की हो सकती है
इस पोस्ट में आप बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्प के बारे में जानेंगे कोनसा एप्प आपके लिए सही है

बेस्ट वीडियो एडिटिंग Apps & Software 

सबसे ज्यादा पॉपुलर और यूज़फूल एप्प वीडियो मेकर एप्प है इस एप को में भी यूज़ करता हु यह सबसे बेस्ट एप्प मेसे एक है बाकि 5 एप का काम Same है पर वीडियो मेकर में कुछ ज्यादा फीचर है जो काम आप इस एप में कर सकते है वो दूसरे अप्प में नहीं कर सकते है इस एप्प से आप वीडियो को बहुत अट्रैक्टिव बना सकते है

1. Kine Master 

ये एप यूट्यूब के लिए बेस्ट है इसे में भी यूज़ करता हु,आजकल व्हाट्सप्प का नया फीचर वीडियो स्टेटस है उसमे लिखा होता है kine master वो सभी इस एप को ही यूज़ करते है   
इस एप के फीचर-
• Precise frame-by-frame trimming
• Instant preview for all edits
• Hue, brightness and saturation controls
• Audio filters, including voice changer
• Blur, mosaic and other effects
• Lots of animation styles
• Speed control for video clips
• Volume envelope (Precise volume control from moment to moment within a clip)
• Transition effects (3D transitions, wipes, fades, and more)
• A variety of themes, animations and visual and audio effects
• Share on YouTube, Facebook, Google+, Dropbox and more

• Real-time video and audio recording


2.PowerDirector Video Editor App-
यह एप्प kine master जैसा है पर इसमें थोड़े कम फीचर्स है,इस एप्प में आपको कुछ अलग फीचर मिल जायेंगे यह भी एक बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्प है
इस एप के फीचर-
PHOTO VIDEO EDITOR FOR QUICK EDITING
CREATE VIDEO EFFECTS
PIC AND VIDEO COLLAGE MAKER
MOVIE MAKER WITH MUSIC & VOICE OVER
PHOTO VIDEO EDITOR
CREATE VIDEO IN SLOW MOTION
SAVE VIDEO & SHARE



3.FilmoraGo - Free Video Editor
यह एप्प पिछले दोनों एप की तरह कार्य करता है इस एप्प को बहुत लोग जानते भी होंगे यूज़ भी किया होगा, यह भी बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्प में आता है 
इस एप के फीचर-
इस एप के फीचर-
● Real photo based time lapse and not just record high speed videos
● Capture interval for photos ranging from milliseconds to hours
● Resume capture for multiple days or different location projects
● Captures with higher image quality and for longer than HyperLapse
● Supports background capture on compatible devices
● Built-in time lapse social gallery
● Supports camera zoom
● Supports front facing camera
● Silent camera shutter mode
● Export to H264, MP4, MOV and FLV
● Easily adjustable full featured settings
● Hyper lapse stabilisation not supported at the moment
● No restrictions for capture length or frames
● More powerful than FrameLapse and Droid TimeLapse
● Android L ( Lollipop ) major update coming soon
● Tested and approved by more than 1.000.000 creative people




 4.Lapse It



इस एप के फीचर-
 ● Capture interval for photos ranging from milliseconds to hours
● Resume capture for multiple days or different location projects
● Captures with higher image quality and for longer than HyperLapse
● Supports background capture on compatible devices
● Built-in time lapse social gallery
● Supports camera zoom
● Supports front facing camera
● Silent camera shutter mode
● Export to H264, MP4, MOV and FLV
● Easily adjustable full featured settings
● Hyper lapse stabilisation not supported at the moment
● No restrictions for capture length or frames
● More powerful than FrameLapse and Droid TimeLapse
● Android L ( Lollipop ) major update coming soon
● Tested and approved by more than 1.000.000 creative people


5.VivaVideo



इस एप के फीचर-
Easily-use Editing Tools
Powerful video editing functions help you trim, merge, reverse video clips easily into a movie. 

 FREE Video Effects & Materials
One single tap to apply stylish themes, filters, stickers and music, which makes your photos and videos into a movie masterpiece easily.

Multiple Video Camera Lens
Have fun by using unique video college (PIP) camera, selfie and music camera with fancy facial effect, soft filters and trending songs.

Export and share
Save your video story to the gallery at any time and share to Facebook, Youtube, Snapchat, Instagram, WhatsApp, Google, Snapchat Story, Facebook Messenger, Line, etc.



जियोनी का 5000mAh बैटरी वाला M7 Power Mobile भारत में हुआ लॉन्च

जियोनी का 5000mAh बैटरी वाला M7 Power Mobile भारत में हुआ लॉन्च

सितंबर 2017 में चीन में लॉन्च हुआ जियोनी का एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन एम7 पावर आज यानी  भारत में लॉन्च किया जाएगा।  इस डिवाइस की खासियत क्या है, जानते हैं जानने के लिए पूरा पढ़े 

JIONEE  M7 POWER- 6 इंच फुल IPS  LCD Display,13 मेगापिक्सल रियर व 8 एमपी फ्रंट कैमरा विद फ्लैश , क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट,64 जीबी रॉम, 4 जीबी रैम, अप टु 256 जीबी एक्सपेंडेबल, , एंड्रॉयड नॉगट, 5000 मिलिएंपियर बैटरी,1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर, हाइब्रिड सिम स्लॉट, 4जी कनेक्टिविटी (VoLTE Support) 

कैमरा- एंड्राइड नॉगट पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में कंपनी ने अपने ओएस अमीगो 5.0 की लेयर दी हुई है। 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ में मौजूद है साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है। कंपनी ने कैमरा ऐप में 3डी फोटो क्लिक करने का विकल्प भी दिया हुआ है। इसके अलावा इस फ़ोन के प्राइवेट स्पेस, यूजर सेंटर जैसे फीचर काफी काम के हैं।

हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर -इस मोबाइल में 1.4 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के कॉम्बिनेशन के साथ मौजूद है, जो काफी मजबूत है। डिवाइस की  4 जीबी रैम परफॉर्मेंस के हिसाब से परफेक्ट है, तो 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी डिवाइस में दी गई है। इसके साथ ही 256 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगाने का विकल्प उपलब्ध है, लेकिन इसके साथ आप सिर्फ एक सिम यूज़ कर सकते है, 

बैटरी सबसे मजबूत- अमेजिंग फ़ोन जियोनी एम7 पावर में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी हुई है, जो इस डिवाइस का सबसे मजबूत पक्ष है। हालांकि बेट्री कितना बैकअप देगी, इसका पता रिव्यू के बाद ही पड़ेगा। इस मोबाइल में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। हमने इस ब्लू कलर के स्मार्टफोन को अपनी कसौटी पर परखा  यह काफी विश्वास पात्र लगा। फोन पहली नजर में हर किसी को आकर्षित करता है तो बड़ी साइज होने के बाद भी ग्रिप काफी अच्छी रहती है। 6 इंच के 18:9 फुल व्यू डिस्प्ले वाले इस फोन का रेजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल है। इसके अलावा ग्लासी बॉडी वाले इस फोन की बैक साइड मैटी की रखी गई है,जिस पर लेटेस्ट फीचर-फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है। 



फेसबुक मेसेंजर डे की जगह अब होगा सिर्फ स्टोरी का फीचर

फेसबुक मेसेंजर डे की जगह अब होगा सिर्फ स्टोरी का फीचर



सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लैटफॉर्म फेसबुक ने अपने स्टोरी शेयरिंग फीचर को पहले से और ज्यादा आसान बनाने का फैसला किया है। टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही आपको फेसबुक और मेसेंजर पर अलग-अलग स्टोरीज शेयर नहीं करनी पड़ेंगी क्योंकि फेसबुक ने दोनों को मर्ज करने का फैसला किया है। 

जल्द ही फेसबुक की 'फेसबुक स्टोरी' और मेसेंजर का 'मेसेंजर डे' को कम्बाइन कर दिया गया है, जिसे अब 'स्टोरीज' नाम से जाना जाएगा। यानी अब सिर्फ एक प्लैटफॉर्म पर स्टोरी शेयर करने से ये आपको दोनों प्लैटफॉर्म पर दिखाई देंगी। 

इससे पहले यूजर्स को कोई भी स्टोरी दोनों प्लैटफॉर्म पर शेयर करनी पड़ती थी लेकिन इन नए कम्बाइन फीचर के बाद सिर्फ एक बार ही स्टोरी पोस्ट करनी होगी। यानी आप फेसबुक या मेसेंजर पर स्टोरी लगाएंगे तो वो दोनों ही प्लैटफॉर्म पर दिखेगी। इतना ही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक स्टोरी पर किए जाने वाले डायरेक्ट मेसेज फीचर भी हटाने की तैयारी में है। 

टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक स्टोरी पर किए जाने वाले रिप्लाई/मेसेज अब मैसेंजर में ही मिलेंगे। इससे पहले फेसबुक ऐप स्टोरी पर भेजे गए मेसेज यूजर्स को अलग दिखते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि कंपनी इसमें बदलाव करने जा रही है। फेसबुक ऐप स्टोरी पर भेजे गए मेसेज 24 घंटे में खत्म हो जाते हैं, लेकिन अब चूंकि यह मेसेंजर में आएंगे, इसलिए अब अपने आप खत्म नहीं होंगे।