Loot Tez App By Google-Get Rs51 on Sign up + 51 Per Referral + Earn Upto 9000 To 100000

(Loot)Tez App By Google-Get Rs51 on Sign up + 51 Per Referral + Earn Upto 50 To 100000


हेलो फ्रेंड्स Hindi Earining Tricks की इस पोस्ट में आपके लिए एक काम की जानकारी  हैं 18 सितंबर 2017 को Google ने एक Mobile App की शुरुआत की है जिसका नाम Google Tez App है. इस पोस्ट में आप Google Tez App के बारे मे जानेंगे यह कैसे काम करता है और आप कैसे गूगल तेज ऐप से Earning कर सकते हैं.

Google Tez App भारत में पहले से चल रहे PayTm App की तरह कार्य करता है लेकिन Paytm के मुकाबले Google Tez App में कुछ ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिस तरह से आप PayTm वॉलेट का उपयोग करके पैसे किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं बैंक से पैसे ले सकते हैं बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. ठीक उसी तरह Google Tez App भी आपके काम आएगा किंतु Google Tez App (UPI) Unified Payments Interface मॉडल पर काम करता है. जो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम NCPI के अंतर्गत आता है.

Google Tez App  से Earningकैसे करे-
Step1.-सबसे पहले Google Tez App Download करे 
Step2.-डाउनलोड करने के बाद आपको गूगल पिन या स्क्रीन लॉक सेट करना होगा.
Step.3-तीसरे स्टेप के तौर पर आपको बैंक अकाउंट लिंक करना होगा . इसके लिए अगर आपका अकाउंट मोबाइल नबंर से लिंक है तो नंबर दर्ज करना होगा. आपको मोबाइल से एक मैसेज किया जाएगा और इस नंबर से जितने अकाउंट लिंक किए गए होंगे वो खुद ऐड कर लिया जाएगा.
अब आप ऑप्शन में जा कर किसी को भी पैसे भेज सकते हैं.

Refer And Earn-
ऑफर के तहत कस्टमर्स को रिवॉर्ड भी दिए जाएंगे. रेफरल स्कीम भी है जिसके जरिए किसी दूसरे को आप रेफर करेंगो और वो इस लिंक से इसे इंस्टॉल करेगा तो 51 रुपये का रिवॉर्ड मिलेगा. रेफर करने की कोई लिमिट नहीं है आप जितने लोगों को चाहें रेफर कर सकते हैं, लेकिन अधिकतम 9,000 रुपये तक है मिलेंगे. 
Google के वाइस प्रेसिडेंट सीज़र सेनगुप्ता ने लॉन्चिंग के मौके पर बताया कि इस ऐप को खासतौर पर हिंदुस्तान के लिए डेवलप किया गया है.
ऑफर के तहत कस्टमर्स को रिवॉर्ड भी दिए जाएंगे. रेफरल स्कीम भी है जिसके जरिए किसी दूसरे को आप रेफर करेंगो और वो इस लिंक से इसे इंस्टॉल करेगा तो 51 रुपये का रिवॉर्ड मिलेगा. रेफर करने की कोई लिमिट नहीं है आप जितने लोगों को चाहें रेफर कर सकते हैं, लेकिन अधिकतम 9,000 रुपये तक है मिलेंगे. 
Tez भारत सरकार द्वारा बनाए गए पेमेंट के नेटवर्क UPI के आधार पर चलता है और इसके जरिए पैसे का लनदेन करने के लिए आपको किसी को अपना बैंक अकाउंट नंबर अपना नाम और यहां तक की बैंक का नाम 
बताने की भी जरूरत नहीं है. सिर्फ फोन नंबर बताने से भी आसानी से लेन देन हो सकता है.
Other Features
Google ने इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया है कि लेन-देन के साथ ही आप चैट का भी आनंद उठा सकते हैं.
Proof-



No comments:

Post a Comment