Sticky keys in windows 10

Hello Friend's आज की इस पोस्ट में आपको विंडोज 10 की एक बोहुत महत्वपूर्ण key {Sticky Key} के बारे में जानकारी दूंगा दोस्तों ये बोहुत ही उपयोगी key है जिसका प्रयोग आप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में कर सकते है. यह ट्रिक (Handicap by Hand) हाथ से विकलांग कंप्यूटर यूजर के लिए ज्यादा उपयोगी होने वाली है 


इस key के द्वारा आप एक हाथ से कंप्यूटर के कीबोर्ड पर वर्क कर सकते है. जब आपको कीबोर्ड में एक समय में 2 या 2 से ज्यादा key प्रेस करनी हो तब यह ट्रिक आपके लिए बोहुत उपयोगी साबित होगी |


जब आप Sticky Key ऑन रखते है तब आप कीबोर्ड को एक हाथ से उपयोग कर सकते है इसके द्वारा कॉपी,कट,पेस्ट/ टास्क बार आदि कार्य आसान हो जाते है. इसमें shift +, Ctrl+, win+, Alt+ आदि एक समय में एक key प्रेस कर के कार्य कर सकते है जिसमे आपको एक समय में एक से ज्यादा key प्रेस करने की जरूरत नही पड़ती है


Sticky Key कैसे ऑन करे:-   

Sticky Key को ऑन करने के लिए आपको अपने कीबोर्ड से 5 बार Shift बटन को प्रेस करना होगा,

key को 5बार प्रेस करने पर बीप साउंड के साथ एक पॉपअप डिस्प्ले होगा जिसमे Do You Want to turn on Sticky Key.? लिखा होगा इसे yes करना है 

  


yes करने पर आपके कंप्यूटर में Sticky Key ऑन हो जायगी अब आप किसी भी कंटेंट को कॉपी करने के लिए अक बार ctrl key प्रेस करे फिर कॉपी key इसमें आपको key के कॉम्बिनेशन की जरूरत नही पड़गी 

No comments:

Post a Comment