एक स्मार्टफोन में एक साथ 5 व्हाट्सअप कैसे चलाये(5 Whatsapp Account In One Smartphone)

एक स्मार्टफोन में एक साथ 5 व्हाट्सअप कैसे चलाये(5 Whatsapp Account In One Smartphone)



हेलो फ्रेंड्स i Am Rajiv Singh हिंदी एअर्निंग ट्रिक्स की इस पोस्ट में आज आप जानेंगे एक एंड्राइड स्मार्टफोन में 5 व्हाट्सअप अकाउंट कैसे चला सकते है,जी हां फ्रेंड्स आप एक स्मार्टफोन में 1 से 5 अलग अलग नंबरो से 5 व्हाट्सअप अकाउंट बना सकते है, इसके लिए आपको 6 sim की आवश्यक्ता नही होगी बस {OTP} verify करना होगा ।
आजकल डबल सिम स्मार्टफोन,हाइब्रिड सिम सिस्टम और जिओ (JIO) सिम से एक व्यक्ति के पास दो या दो से ज्यादा सिम होती है जिस से हम confused हो जाते है किस सिम से व्हाट्सएप अकाउंट बनाये, यह ट्रिक उन यूजर के लिए बहुत उपयोगी है

अपने स्मार्टफोन पर 5 नम्बरो से whatsapp चलाने के लियि निचे दी गई स्टेप्स देखे-

 STEP-1 अपने मोबाइल पर पांच नंबरो से whatsapp  चलने के लिये सबसे पहले आप play store से Disa एप्प (Disa (Unified Messenger Hub)
search करे | नीचे वाले (फोटो) की तरह दिखने वाले app को install करना है, यह app लगभग 25 Mb का है |


IMPORTANT :-  यह application एक official है जो पुरी तरह से ओरिजनल है starting में यह app धीरे धीरे ओपेन होती है आप यह बिल्कुल ना सोचे कि आपका फोन hang हो गया है |

step 2 :-

Disa app को install करने के बाद इसे open करे , और नीचे image मे दिखाये अनुसार तीर के निशान पर क्लिक करके सबसे last पेज पर जाये |


अब यहाँ add service पर क्लिक करे |




step 3 :-
अब एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा ,यहाँ आपको कई app दिखेगे , इसमे आपको whatsapp पर क्लिक करना होगा,whatsapp पर क्लिक करते ही whatsapp का इक्स्टेन्शन (extension) डाऊनलोड होने लगेगा जो कुछ 5 सेकंड मे पुरा हो जायेगा | , Example देखे |


डाऊनलोड होने के बाद उस पेज के सबसे नीचे restart button पर क्लिक करे | Example देखे |


restart पर क्लिक करने के बाद आपको सर्च बटन के पास signal warning logo पर क्लिक करना होगा Logo देखे



अब एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा उस पेज के सबसे नीचे जाकर skip button पर क्लिक करे

step 4 :-
अब एक आपके सामने एक new  पेज ओपन होगा  वहा आपको अपना नाम और 5th मोबाइल नंबर डालने होंगे  3rd बॉक्स में कुछ भी चेंज नहीं करे उसे वैसा हे रहने दे और अब NEXT button पर क्लिक करे |

next screen पर OTP के लिये  via sms ऑप्शन पर click करे |

अब आपने जो मोबाइल नम्बर डाला था  उस नम्बर पर OTP verification code आयेगा उस कोड को  OTP box में डाले और  Submit button  पर क्लिक करे |

 अब आपको नई स्क्रीन शो होगी  वहा आपको + (plus) निशान पर क्लिक करना है|

अब आपको सभी contact नंबर दिखने लगेंगे , आप जिसको व्हाट्सएप्प मैसेज करना चाहते है उसके नाम पर tap करे फिर उपर enter के निशान पर क्लिक करे और उसे मेसेज लिखकर send करे |

अब आपके फोन पर पांच नम्बर से whatsapp चलेगा |

 I hope  यह ट्रिक आपको अच्छी लगी होगी, आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी परेशानी होती है तो आप मुझसे comment box से पुछ सकते है|

No comments:

Post a Comment