google par account kaise banaye (गूगल पर अकाउंट कैसे बनाये )

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे गूगल पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है
दोस्तों गूगल अकाउंट बहुत उपयोगी है हर व्यक्ति का एक गूगल अकाउंट होना जरुरी है जिस प्रकार हर व्यक्ति का एक मोबाइल नंबर होता है जो कही जगह यूज़ में लिया जाता है वैसे ही जीमेल आईडी भी बहुत उपयोग में ली जाती है सभी ऑनलाइन फॉर्म में E-Mail ID का उपयोग होता है  इसे बनाना बहुत आसान है 2 मिनट में हर कोई अपना गूगल अकाउंट बना सकता है

गूगल अकाउंट के उपयोग:- ईमेल में,ब्लॉगर में ,एडसेंसे में,यूट्यूब में,फेसबुक अकाउंट बनाने में,स्मार्टफोन प्लेस्टोरे अकाउंट बनाने में, सभी ऑनलाइन फॉर्म में E-Mail ID का उपयोग होता है

गूगल अकाउंट/ ईमेल अकाउंट कैसे बनाये:- गूगल अकाउंट बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

इस फॉर्म को पूरा भरे:-
Choose Your Username ऑप्शन में आपको अपना ईमेल id चूस करना है जैसे:- hindiearningtricks अगर यह अवेलेबल नहीं हो तो hindiearningtricks121 आदि टाइप करके देखे,
Mobile Phone ऑप्शन में अपना मोबाइल नम्बर डालना है 
Current Email Address में यदि आपका दूसरा कोई ईमेल अकाउंट है तो उसे डाले नहीं तो खाली रहने दे.
सब सही भरने के बाद Next Step पर क्लिक करे

आपके फ़ोन पर 6 अंको का कोड आयेगा उसे यहाँ टाइप करे 
अब Verify पर क्लिक करे 
आपका अकाउंट बन जायेगा |
दोस्तों आपका ईमेल एड्रेस जो आपने Choose Your Username में डाला था वह होगा |
उसे आप गूगल id या ईमेल id भी बोल सकते है 






No comments:

Post a Comment