जियोनी का 5000mAh बैटरी वाला M7 Power Mobile भारत में हुआ लॉन्च

जियोनी का 5000mAh बैटरी वाला M7 Power Mobile भारत में हुआ लॉन्च

सितंबर 2017 में चीन में लॉन्च हुआ जियोनी का एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन एम7 पावर आज यानी  भारत में लॉन्च किया जाएगा।  इस डिवाइस की खासियत क्या है, जानते हैं जानने के लिए पूरा पढ़े 

JIONEE  M7 POWER- 6 इंच फुल IPS  LCD Display,13 मेगापिक्सल रियर व 8 एमपी फ्रंट कैमरा विद फ्लैश , क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट,64 जीबी रॉम, 4 जीबी रैम, अप टु 256 जीबी एक्सपेंडेबल, , एंड्रॉयड नॉगट, 5000 मिलिएंपियर बैटरी,1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर, हाइब्रिड सिम स्लॉट, 4जी कनेक्टिविटी (VoLTE Support) 

कैमरा- एंड्राइड नॉगट पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में कंपनी ने अपने ओएस अमीगो 5.0 की लेयर दी हुई है। 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ में मौजूद है साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है। कंपनी ने कैमरा ऐप में 3डी फोटो क्लिक करने का विकल्प भी दिया हुआ है। इसके अलावा इस फ़ोन के प्राइवेट स्पेस, यूजर सेंटर जैसे फीचर काफी काम के हैं।

हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर -इस मोबाइल में 1.4 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के कॉम्बिनेशन के साथ मौजूद है, जो काफी मजबूत है। डिवाइस की  4 जीबी रैम परफॉर्मेंस के हिसाब से परफेक्ट है, तो 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी डिवाइस में दी गई है। इसके साथ ही 256 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगाने का विकल्प उपलब्ध है, लेकिन इसके साथ आप सिर्फ एक सिम यूज़ कर सकते है, 

बैटरी सबसे मजबूत- अमेजिंग फ़ोन जियोनी एम7 पावर में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी हुई है, जो इस डिवाइस का सबसे मजबूत पक्ष है। हालांकि बेट्री कितना बैकअप देगी, इसका पता रिव्यू के बाद ही पड़ेगा। इस मोबाइल में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। हमने इस ब्लू कलर के स्मार्टफोन को अपनी कसौटी पर परखा  यह काफी विश्वास पात्र लगा। फोन पहली नजर में हर किसी को आकर्षित करता है तो बड़ी साइज होने के बाद भी ग्रिप काफी अच्छी रहती है। 6 इंच के 18:9 फुल व्यू डिस्प्ले वाले इस फोन का रेजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल है। इसके अलावा ग्लासी बॉडी वाले इस फोन की बैक साइड मैटी की रखी गई है,जिस पर लेटेस्ट फीचर-फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है। 



No comments:

Post a Comment